मिस जापान 2024 प्रतियोगिता की विजेता करोलिना शिनो से खिताब छिना

मिस जापान 2024 प्रतियोगिता की विजेता करोलिना शिनो से खिताब छिना
WhatsApp Channel Join Now
मिस जापान 2024 प्रतियोगिता की विजेता करोलिना शिनो से खिताब छिना


टोक्यो, 07 फरवरी (हि.स.)। पिछले माह की मिस जापान 2024 प्रतियोगिता की यूक्रेन में जन्मी विजेता करोलिना शिनो से खिताब छिन गया है। प्रतियोगिता के आयोजक शुकन बुनशुन ने सोमवार को एक पत्रिका की रिपोर्ट के बाद यह प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा कि करोलिना शिनो का एक विवाहित व्यक्ति के साथ संबंध था। यह पहली बार है जब किसी मिस जापान विजेता से खिताब वापस लिया गया है। इस खुलासे के बाद करोलिना शिनो ने खिताब वापस कर दिया। आयोजक ने कहा कि यह पद इस साल खाली रहेगा।

जापान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार शुकन बुनशुन ने पिछले बुधवार को बताया कि 26 वर्षीय शिनो एक डॉक्टर को डेट कर रही थी। वह डॉक्टर शादीशुदा है। हालांकि, आयोजक ने यह माना कि अविवाहित शिनो इस बात से अनजान थी कि वह जिसे डेट कर रही है, वह शादीशुदा है।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story