मेक्सिको में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 13 हमलावर मारे गये

WhatsApp Channel Join Now

मेक्सिकाे सिटी, 4 नवंबर (हि.स.)। मेक्सिको के तटीय सिनालोआ राज्य में नशीले पदार्थाें और अन्य आपराधिक गतिविधियाें से जुड़े संगठित गिरोह और सरकारी सुरक्षाबलाें के बीच हुई हिंसक झड़पाें में 13 लाेग मारे गए हैं।

सुरक्षा मंत्री ओमर गार्सिया हार्फुच ने बताया की साेमवार काे दाेपहर बाद हुई इस घटना में सशस्त्र अपराधियों ने सरकारी सुरक्षा अधिकारियाें पर गाेलीबारी की जिसकी जवाबी कार्रवाई में 13 हमलावर मारे गए हैं।

हार्फुच ने कहा कि इस बाबत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि इस दाैरान नौ अपहृत व्यक्तियों को मुक्त करा लिया गया है।

गाैरतलब है कि मेक्सिकाें में नशीले पदार्थाें के व्यापार काे लेकर विभिन्न आपराधिक गुटाें के बीच संघर्ष हाेते हैं। पिछले शनिवार काे ही इन आपराधिक गतिविधियाें का विराेध कर रहे मिचाेआकान प्रांत के मेयर कार्लाेस मांजाें की सरेआम गाेली मारकर हत्या कर दी गई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Share this story