मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम के साथ दुर्व्यवहार करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम के साथ दुर्व्यवहार करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार


मेक्सिको सिटी, 05 नवम्बर (हि.स.)। मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम के साथ सार्वजनिक रूप से दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना 04 नवम्बर को उस समय हुई जब शीनबाम राजधानी में एक कार्यक्रम के लिए जाते हुए समर्थकों से मिल रही थीं।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति ने राष्ट्रपति के पास आकर पहले उनके कंधे पर हाथ रखा और फिर दूसरे हाथ से उनके हिप और सीने को छूने की कोशिश की, साथ ही उनके गले पर किस करने का प्रयास भी किया। राष्ट्रपति की सुरक्षा टीम ने तुरंत हस्तक्षेप कर उस व्यक्ति को पीछे खींच लिया। बताया गया है कि आरोपी नशे या किसी अन्य नशीले पदार्थ के प्रभाव में था।

घटना के बावजूद, राष्ट्रपति शीनबाम ने संयम दिखाया और उस व्यक्ति के साथ फोटो खिंचवाने के बाद शांत भाव से आगे बढ़ गईं। बाद में सुरक्षा अधिकारियों ने पुष्टि की कि उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

महिलाओं के मंत्रालय की प्रमुख सितलाली हर्नान्देज ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा, “हम राष्ट्रपति के साथ हुए इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं। यह समाज में मौजूद उस माचो सोच को दर्शाता है, जो महिलाओं की निजी सीमाओं और शरीर के प्रति असम्मान को सामान्य मानती है।”

संयुक्त राष्ट्र महिला की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेक्सिको में 15 वर्ष से अधिक आयु की लगभग 70% महिलाएं अपने जीवन में कम से कम एक बार यौन उत्पीड़न का सामना करती हैं। यह घटना देश में महिलाओं की सुरक्षा और लैंगिक समानता पर जारी बहस को एक बार फिर चर्चा में ले आई है।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story