नेपाल में लव जिहाद का मामला: हिंदू लड़की से शादी के पांच महीने बाद हत्या

WhatsApp Channel Join Now
नेपाल में लव जिहाद का मामला: हिंदू लड़की से शादी के पांच महीने बाद हत्या


काठमांडू, 29 अगस्त (हि.स.)। नेपाल में भी लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। एक शादीशुदा मुस्लिम युवक ने झांसा देकर एक हिन्दू युवती से शादी की और शादी के पांच महीने के बाद उसकी हत्या कर दी। यह मामला मकवानपुर जिले के हेटौडा का है जहां एक होटल के कमरे में अपनी पत्नी की हत्या कर युवक फरार हो गया है।

मकवानपुर पुलिस ने बताया कि हेटौडा के रत्ना होटल में एक युवती का रक्त रंजित शव बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक होटल के कमरे में मिला शव एलिशा न्यौपाने का है जो अपने पति के साथ बीते शाम को होटल में रहने आया था। होटल में दर्ज रिकार्ड के मुताबिक समीर खान और उसकी पत्नी एलिशा होटल में रहने आए थे। जहां उसकी हत्या कर दी गई है।

होटल के सीसीटीवी में दोनों के शाम 6 बजे होटल में दाखिल होने और रात को करीब 9 बजे महिला के पति समीर खान के अकेले ही बाहर निकलने का फुटेज दिख रहा है। मकवानपुर पुलिस की डीएसपी लक्ष्मी भण्डारी ने बताया कि मृत एलिशा के सर पर गहरा चोट है और कमरे में बीयर का बोतल फूटा हुआ मिला है। उन्होंने बताया कि आरोपित पति द्वारा बीयर की बोतल से प्रहार कर पत्नी की हत्या की गई है।

मृत युवती एलिशा के परिवार वालों ने उसके पति समीर खान के पहले ही शादीशुदा होने की जानकारी बहुत दिनों बाद मिली जिसके बाद दोनों में झगड़े होने लगे थे। मृत युवती को पाल पोस कर बड़ा करने वाले उसके फूफा गणेश बहादुर खत्री ने बताया कि समीर खान की पहली पत्नी के बारे में पता चलने पर दोनों के बीच काफी झगड़ा हो रहा था।

पुलिस के मुताबिक उनके पास एलिशा और समीर खान के परिवार वालों के बीच झगड़े का ऑडियो वीडियो हासिल हुआ है जिसमें समीर खान के परिवार की एक महिला ने जहां से इसको लाया है वहीं जाकर मार दो कह कर कहा गया है। उसी रात एलिशा की हत्या हुई है। डीएसपी भण्डारी ने कहा कि समीर खान हत्या की घटना के बाद फरार है। उसके परिवार के कुछ लोगों को नियंत्रण में लेकर पूछताछ जारी है और जल्द ही समीर की भी गिरफ्तारी की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story