पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नेपाली युवक सुदीप न्यौपाने का त्रिवेणी घाट पर अंतिम संस्कार

WhatsApp Channel Join Now
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नेपाली युवक सुदीप न्यौपाने का त्रिवेणी घाट पर अंतिम संस्कार


पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नेपाली युवक सुदीप न्यौपाने का त्रिवेणी घाट पर अंतिम संस्कार


काठमांडू, 24 अप्रैल (हि.स.)। भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए सुदीप न्यौपाने का शुक्रवार को त्रिवेणी घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। मंगलवार को मारे गए सुदीप को आज सुबह ही भारत से रूपन्देही के बुटवल स्थित उनके घर लाया गया। अंतिम संस्कार में शहर के सैकड़ों लोग शामिल हुए। दिवंगत सुदीप को उसके चाचा कपिलदेव न्यौपाने ने मुखाग्नि दी।

उनके पड़ोसी थानेश्वर पौडेल ने बताया कि अपने इकलौते बेटे की मौत से सुदीप के पिता बार बार मूर्छित हो रहे हैं, इसलिए उसके पिता के बजाय उसके चाचा ने मुखाग्नि दी। आज सुबह ही सुदीप का पार्थिव शरीर श्रीनगर से हवाई मार्ग से दिल्ली होते हुए लखनऊ लाया गया। वहां से उन्हें एम्बुलेंस से नेपाल-भारत सीमा सुनौली के रास्ते बुटवल लाया गया था। कुछ देर तक आवास पर रखने के बाद अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को त्रिवेणी घाट ले जाया गया। सुदीप अपनी मां, बहन और बहनोई के साथ छुट्टियां मनाने के लिए कश्मीर गए थे, जब आतंकियों ने अन्य लोगों के साथ उनकी भी हत्या कर दी।

सुदीप के पड़ोसी और बचपन के दोस्त अमृत भुसाल के अनुसार सुदीप ने पहले 'हेल्थ असिस्टेंट' की पढ़ाई की थी, फिर पब्लिक हेल्थ की पढ़ाई की और सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहे। उन्होंने बताया कि बुटवल में इस समय सुदीप की मौत का शोक है। सुदीप के मित्र भुसाल ने बताया कि वह हमेशा ही कहा करता था कि मैं विदेश में जाकर पैसे कमाने के बजाए अपने शहर अपने देश में ही रह कर घर कुछ करना पसंद करूंगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Share this story