नेपाल में अमेरिकी दूतावास के सामने राष्ट्रपति ट्रंप का पुतला फूंका गया
काठमांडू, 04 जनवरी (हि.स.)। अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर किए गए सैन्य आक्रमण के विरोध में वामपंथी संगठनों ने काठमांडू स्थित अमेरिकी दूतावास के सामने ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका है।
माओवादी निकट छात्र संगठन अखिल (क्रांतिकारी) से आबद्ध नेता कार्यकर्ताओं ने काठमांडू में अमेरिकी दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का पुतला दहन किया। रविवार की शाम को प्रदर्शनकारियों ने ट्रम्प का पुतला जलाते हुए अमेरिका विरोधी तीखे नारे लगाए।
संगठन के नेताओं ने कहा कि यह प्रदर्शन अमेरिकी साम्राज्यवाद के खिलाफ संघर्ष और वेनेजुएला की संप्रभुता व स्वतंत्रता के समर्थन में आयोजित किया गया है। प्रदर्शन के दौरान अमेरिका पर दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने और बल प्रयोग के जरिए अपनी नीतियां थोपने का आरोप लगाया गया।
इससे पहले आज ही दर्जनों वामपंथी युवा तथा छात्र संगठनों ने अमेरिकी दूतावास के सामने भी अलग अलग समय में विरोध प्रदर्शन किया था। वहां वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई को तत्काल रोकने, अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करने और शांतिपूर्ण समाधान निकालने की मांग की गई। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, हालांकि सुरक्षाबलों की भारी तैनाती के बीच कुछ समय के लिए इलाके में यातायात प्रभावित हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

