नेपाल के ऊर्जा मंत्री ने प्रधानमंत्री को अपना इस्तीफा सौंपा

WhatsApp Channel Join Now
नेपाल के ऊर्जा मंत्री ने प्रधानमंत्री को अपना इस्तीफा सौंपा


नेपाल के ऊर्जा मंत्री ने प्रधानमंत्री को अपना इस्तीफा सौंपा


काठमांडू, 07 जनवरी (हि.स.)। नेपाल के ऊर्जा, भौतिक अवसंरचना एवं शहरी विकास मंत्री कुलमान घिसिङ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बुधवार को प्रधानमंत्री सुशीला कार्की को अपना इस्तीफा सौंपा।

घिसिङ ने मार्च 5 को निर्धारित प्रतिनिधि सभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी दाखिल करने की तैयारी के तहत इस्तीफा दिया है। उन्होंने सुशीला कार्की की सरकार में मंत्री पद की शपथ ली थी और बुधवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से औपचारिक रूप से अपने इस्तीफे की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक तस्वीर जारी की है, जिसमें घिसिङ को प्रधानमंत्री को इस्तीफा सौंपते हुए देखा जा सकता है।

हालांकि उन्होंने पहले अपने नेतृत्व में ‘उज्यालो नेपाल’ नामक एक नया राजनीतिक दल पंजीकृत कराया था, लेकिन बाद में इस दल का राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (आरएसपी) में विलय कर दिया गया। वर्तमान में घिसिङ राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Share this story