काठमांडू के मेयर बालेन शाह अब अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे

WhatsApp Channel Join Now
काठमांडू के मेयर बालेन शाह अब अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे


काठमांडू, 18 जनवरी (हि.स.)। काठमांडू महानगरपालिका के मेयर बालेन्द्र शाह (बालेन) ने पूर्व में की गई इस्तीफे की घोषणा से आखिरी समय में पलटते हुए पद पर बने रहने का निर्णय लिया है।

शाह आगामी प्रतिनिधि सभा चुनाव में राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। चुनाव में भाग लेने के लिए उन्होंने पहले मेयर पद से इस्तीफा देने की योजना बनाई थी, लेकिन अब कानूनी विशेषज्ञों से परामर्श के बाद शाह ने इस्तीफा न देने का फैसला लिया है। उनके सचिवालय के एक सदस्य के अनुसार शाह को एक ऐसे कानूनी प्रावधान की जानकारी मिली, जिसके तहत प्रतिनिधि सभा चुनाव में उम्मीदवार के रूप में नामांकन दर्ज होते ही मेयर स्वतः पदमुक्त हो जाता है। इसी आधार पर उन्होंने औपचारिक इस्तीफा देना अनावश्यक समझा।

इस निर्णय के बावजूद पार्टी प्रवक्ता मनीष झा के अनुसार शाह आज पहली बार रास्वपा की केंद्रीय समिति की बैठक में शामिल होंगे। शाह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। रास्वपा की केंद्रीय समिति की बैठक आज दोपहर 2 बजे काठमांडू के बानस्थली स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित होने वाली है, जिसमें शाह की उपस्थिति अपेक्षित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Share this story