54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में फिल्म 'कांतारा' बिखेरेगी जलवा

WhatsApp Channel Join Now
54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में फिल्म 'कांतारा' बिखेरेगी जलवा


ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' को रिलीज़ हुए भले ही कुछ समय बीत चुका हो लेकिन ये फिल्म अब भी हर तरफ छाई है। फिल्म एक बार फिर सुर्खियों में है, जबकि यह फिल्म साल की ब्लॉकबस्टर बन गई। इस फिल्म को दुनियाभर के लोगों से प्यार और सराहना मिली। अब फिल्म 'कांतारा' का 54वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के प्रतिष्ठित भारतीय पैनोरमा में आधिकारिक चयन किया गया। यानी अब, कांतारा का दिव्य जादुई अनुभव एक बार फिर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया की स्क्रीनिंग में देखने की उम्मीद है। होम्बले फिल्म्स की कांतारा को 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के इंडियन पैनोरमा के लिए चुना गया है, जो 20 से 28 नवंबर 2023 तक गोवा में आयोजित किया जाएगा।

दरअसल, ये फिल्म 2022 में रिलीज़ हुई थी, लेकिन बावजूद इसके फिल्म के एक अलग ही दीवानापन लोगों में है, जो इस नवरात्र सीज़न भी नजर आया जब कोलकाता में कांतारा थीम वाले दुर्गा पंडाल और आइडल देखे गए। आकर्षक दृश्यों और अद्भुत कहानी के साथ, दर्शकों को फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर सबसे दिव्य अनुभव मिला। इसके अलावा होम्बले फिल्म्स इन दिनों 'कांतारा' के अगले पार्ट पर भी काम कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story