कमला हैरिस ने नेशनल ग्रैंड पैरेंट्स डे पर भारत में बिताए बचपन की यादें ताजा कीं

WhatsApp Channel Join Now
कमला हैरिस ने नेशनल ग्रैंड पैरेंट्स डे पर भारत में बिताए बचपन की यादें ताजा कीं


कमला हैरिस ने नेशनल ग्रैंड पैरेंट्स डे पर भारत में बिताए बचपन की यादें ताजा कीं


वाशिंगटन, 09 सितंबर (हि.स.)। भारतीय मूल की डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने नेशनल ग्रैंड पैरेंट्स डे पर भारत में बिताए अपने बचपन की कुछ यादों का जिक्र करते हुए एक फोटो साझा किया। अमेरिका की उप राष्ट्रपति हैरिस ने रविवार को एक्स हैंडल पर इन मधुर यादों पर लिखा, '' मैं युवा अवस्था में दादा-दादी से मिलने भारत जाती थी। मेरे दादाजी मुझे सुबह की सैर पर ले जाते थे। वो समानता के लिए लड़ने और भ्रष्टाचार से लड़ने के महत्व पर चर्चा करते थे। वह एक सेवानिवृत्त सिविल सेवक थे। उन्होंने भारत की आजादी के आंदोलन का हिस्सा थे।''

उन्होंने लिखा, ''मेरी दादी ने जन्म नियंत्रण के बारे में महिलाओं को जागरूक करने के लिए पूरे भारत की यात्रा की। सार्वजनिक सेवा और बेहतर भविष्य के लिए उनकी लड़ाई की प्रतिबद्धता आज भी मुझमें जीवित है। अगली पीढ़ी को आकार देने और प्रेरित करने में मदद करने वाले सभी दादा-दादी को राष्ट्रीय दादा-दादी दिवस की शुभकामनाएं।''

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story