बांग्लादेश से सटे नेपाल-भारत सीमा पर संयुक्त सुरक्षा गस्ती
काठमांडू, 06 अगस्त (हि.स.)। बांग्लादेश में जारी हिंसात्मक प्रदर्शन के मद्देनजर नेपाल के पूर्वी सीमा को हाईअलर्ट पर रखा गया है। बांग्लादेश के करीब रहे नेपाल- भारत सीमा पर सशस्त्र सुरक्षा बल (एसएसबी) और नेपाल की आर्म्ड पुलिस फोर्स (एपीएफ) ने संयुक्त गश्त लगानी शुरू कर दी है। पूर्वी सीमा से नेपाल प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पहचान पत्र देख कर ही उन्हें आने दिया जा रहा है।
एपीएफ के प्रमुख आईजी राजू अर्याल ने आज ही एसएसबी के प्रमुख डीजी दलजीत सिंह चौधरी से टेलीफोन पर बातचीत कर नेपाल में बांग्लादेश से संभावित घुसपैठ को रोकने के लिए मदद की गुहार की। एपीएफ के प्रवक्ता डिआइजी कुमार न्यौपाने ने बताया कि इस टेलीफोन वार्ता के बाद ही पूर्वी सीमा नाका पर संयुक्त गस्ती की जा रही है।
भारत में रह रहे बांग्लादेशी और अवामी लीग के समर्थकों के भारत के रास्ते नेपाल में घुसपैठ की कोशिश की संभावनाओं पर दोनों सुरक्षा प्रमुखों के बीच चर्चा होने की जानकारी दी गई है। न्यौपाने के मुताबिक सीमा सुरक्षा को कड़ा करने और सीमा पार करने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास / आकाश कुमार राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।