नेपालः भारत, पाकिस्तान सहित 19 देशों की सेना का संयुक्त युद्धाभ्यास जारी

नेपालः भारत, पाकिस्तान सहित 19 देशों की सेना का संयुक्त युद्धाभ्यास जारी
WhatsApp Channel Join Now


नेपालः भारत, पाकिस्तान सहित 19 देशों की सेना का संयुक्त युद्धाभ्यास जारी


काठमांडू, 22 फरवरी (हि.स)। नेपाली सेना और संयुक्त राष्ट्र की तरफ से नेपाल में 19 देशों के सैनिकों का संयुक्त सैन्य अभ्यास जारी है। 15 दिन तक चलने वाले इस सैन्य अभ्यास में भारत और पाकिस्तान के भी सैनिक शामिल हैं।

नेपाली सेना के पांचखल स्थित वीरेन्द्र शान्ति सैनिक प्रशिक्षण केन्द्र में 20 फरवरी से शुरू हुआ यह सैन्य अभ्यास 4 मार्च तक चलेगा। इसमें भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, श्रीलंका, नेपाल के अलावा बांग्लादेश, फिजी, घाना, इंडोनेशिया, मलेशिया, मंगोलिया, थाईलैंड, उरूग्वे, नाइजीरिया, फिलिपीन्स, दक्षिण कोरिया और वियतनाम के सैनिक शामिल हैं। यूएन पीस कीपिंग फोर्स का यह चौथा संयुक्त सैन्य अभ्यास है। इससे पहले साल 2002, 2013 तथा 2017 में इस तरह का सैन्य युद्धाभ्यास हो चुका है।

यूएन पीस कीपिंग फोर्स में जाने वाले देशों के सैनिकों के लिए यह सैन्य अभ्यास कराए जाने की जानकारी नेपाली सेना ने दी है। सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल कृष्ण प्रसाद भंडारी ने बताया कि यूएन के समन्वय में अमेरिकी सरकार के ग्लोबल पीस ऑपरेशन की मदद से इस संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है। 19 देशों के 1125 सैनिक इसमें शामिल होने की जानकारी दी गई है।

भारत और पाकिस्तान के बीच बन्द हुए राजनीतिक और कूटनीतिक संवाद के बाद यह पहला मौका है जब दोनों देशों के सैनिक इस तरह से किसी संयुक्त सैन्य अभ्यास में शामिल हो रहे हैं। यूएन पीस कीपिंग फोर्स में इस समय सबसे अधिक सैनिक नेपाली सेना के ही हैं। नेपाली सेना के प्रधान सेनापति ने इस सैन्य अभ्यास के उद्घाटन में कहा था कि आवश्यक पड़ने पर नेपाली सेना अपने यहां से 10 हजार सैनिकों को यूएन मिशन में भेज सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज दास/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story