जापान सरकार ने अपने नागरिकों से लेबनान छोड़ने का किया आग्रह
टोक्यो, 27 सितंबर (हि.स)। जापान सरकार ने अपने नागरिकों से लेबनान छोड़ने की अपील की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार उन्हें निकालने के लिए सैन्य विमान भेजने की योजना बना रही है।
मुख्य कैबिनेट सचिव योशिमासा हयाशी ने शुक्रवार को कहा कि हम वर्तमान में लेबनान में रहने वाले जापानी नागरिकों की सुरक्षा की जांच कर रहे हैं। साथ ही उनसे देश छोड़ने का आग्रह कर रहे हैं जबकि नियमित वाणिज्यिक उड़ानें चालू हैं।
जापानी मीडिया के मुताबिक सरकार जॉर्डन में सैन्य विमान भेजने की व्यवस्था कर रही है, जहां वे स्टैंडबाय पर रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि लेबनान में आतंकी समूह हिजबुल्लाह के ठिकानों में इस सप्ताह इजराइली सेना के हवाई हमलों में सैकड़ों लोग मारे गए हैं, जबकि हजारों लोग घायल हुए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।