जापान में भूकंप के बाद भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए जारी किए इमरजेंसी नंबर

जापान में भूकंप के बाद भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए जारी किए इमरजेंसी नंबर
WhatsApp Channel Join Now


जापान में भूकंप के बाद भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए जारी किए इमरजेंसी नंबर


टोक्यो, 01 जनवरी (हि.स.)। जापान में सोमवार को तेज भूकंप और सुनामी के बाद भारतीय दूतावास ने एक आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित करके भारतीय नागरिकों के लिए आपातकालीन नंबर जारी किये हैं।

दूतावास ने कहा है कि किसी भी सहायता के लिए निम्नलिखित आपातकालीन नंबरों और ई-मेल आईडी पर संपर्क किया जा सकता है। बताया गया है कि दूतावास संबंधित अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में है। ये टेलीफोन नम्बर 81-80-3930-1715 (याकूब टोपनो) 81-70-1492-0049 (अजय सेठी) 81-80-3214-4734 (डी.एन. बरनवाल) 81-80-6229-5382 (एस. भट्टाचार्य) 81-80-3214-4722 (विवेक राठी) हैं। इनके अलावा दो प्रमुख ई मेल भी जारी किए गए हैं, जो sscons.tokyo@mea.gov.in और offffseco.tokyo@mea.gov.in हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story