संघर्ष विराम के लिए इजराइल के सबसे बड़े व्यापार संघ ने किया आम हड़ताल का आह्वान

WhatsApp Channel Join Now
संघर्ष विराम के लिए इजराइल के सबसे बड़े व्यापार संघ ने किया आम हड़ताल का आह्वान


यरूशलम, 2 सितंबर (हि. स.)। इजराइल के सबसे बड़े व्यापार संघ ने गाजा में छह बंधकों की मौत के बाद संघर्ष विराम के लिए दबाव बनाने के लिए सोमवार को आम हड़ताल का आह्वान किया है।

स्वास्थ्य, परिवहन और बैंकिंग जैसे क्षेत्रों के 8,00,000 कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले व्यापार संघ ‘हिस्ताद्रुत’ ने कहा कि हड़ताल सोमवार सुबह आरंभ होगी। इस हड़ताल का मकसद सरकार पर संघर्ष विराम के लिए दबाव बढ़ाना है ताकि गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए शेष लोगों को वापस लाया जा सके।

इजराइल पर सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद यह पहली आम हड़ताल होगी। पिछले साल भी एक आम हड़ताल हुई थी, जिसके बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को न्यायिक सुधारों की अपनी विवादित योजना टालनी पड़ी थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजीत तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story