इजराइली सेना ने सिविलिया में हमास की हथियार फैक्टरियों के नेटवर्क को किया नष्ट

इजराइली सेना ने सिविलिया में हमास की हथियार फैक्टरियों के नेटवर्क को किया नष्ट
WhatsApp Channel Join Now


इजराइली सेना ने सिविलिया में हमास की हथियार फैक्टरियों के नेटवर्क को किया नष्ट


तेल अवीव, 18 जनवरी (हि.स.)। इजराइली सेना ने सिविलिया में हमास की हथियार फैक्टरियों के एक नेटवर्क को नष्ट किया है। दरअसल सलाह अल-दीन रोड के किनारे गाजा के हाईवे के पास जमीन के ऊपर और नीचे हथियार कारखाने हैं, जहां रॉकेट, हथियार और गोला-बारूद का उत्पादन किया जाता था। इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने बताया कि उक्त स्थान पर दर्जनों सुरंग शाफ्टों से जुड़े हुए थे, जिन्हें नष्ट किया गया है।

सेंट्रल गाजा के मगाजी रिफ्यूजी कैम्प में दर्जनों वर्कशॉप चल रहे थे, जहां हथियारों के निर्माण हो रहा था। इसमें बड़ी मात्रा में हथियार और उपकरणों को नष्ट किया गया। सैनिकों को नुसरत और बुरेजी शरणार्थी शिविरों के बीच मध्य गाजा में सैकड़ों बड़ी दूरी के रॉकेटों के साथ रासायनिक पदार्थों के उत्पादन के लिए मशीनें और कंटेनर भी मिले।

इजराइल रक्षा बल ने कहा कि एक लड़ाकू टीम ने नागरिक भवनों और सरकारी संस्थानों में और उनके निकट स्थित हमास की ब्यूरिज बटालियन के बुनियादी ढांचे के खिलाफ 'ऑपरेशनल गतिविधि' की जिसमें पैसे, नक्शे, हथियार और प्रचार सामग्री जब्त की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story