गाजा पर इजराइली हमले में 15 नागरिकों की मौत, महिलाएं और बच्चे शामिल

WhatsApp Channel Join Now


गाजा सिटी, 06 अप्रैल (हि.स.)। गाजा पट्टी पर इजराइली हवाई हमलों में कम से कम 15 नागरिकों की मौत हो गई है, जिनमें 10 महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। यह हमले शनिवार रात से रविवार सुबह तक दक्षिणी शहर खान यूनिस में किए गए।

स्थानीय नासेर अस्पताल के अनुसार, हमले में एक तंबू और एक घर को निशाना बनाया गया, जिसमें पांच पुरुष, पांच महिलाएं और पांच बच्चे मारे गए।

इजराइल ने पिछले महीने हमास के साथ युद्धविराम समाप्त कर फिर से हवाई और जमीनी हमले शुरू कर दिए थे। उसका उद्देश्य हमास पर दबाव बनाना है ताकि वह युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए एक नए समझौते को स्वीकार करे। इस बीच, इजराइल ने गाज़ा में खाद्य सामग्री, ईंधन और मानवीय सहायता की आपूर्ति पर भी रोक लगा दी है।

युद्ध की शुरुआत 07 अक्टूबर 2023 को हुई थी, जब हमास के नेतृत्व में आतंकियों ने इजराइल पर हमला कर लगभग 1,200 लोगों को मार डाला और 251 लोगों को बंधक बना लिया। वर्तमान में 59 बंधक अब भी गाजा में हैं, जिनमें से 24 के जीवित होने की संभावना है।

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइली कार्रवाई में अब तक कम से कम 50,695 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और 1,15,338 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मंत्रालय यह नहीं बताता कि मरने वालों में कितने नागरिक और कितने लड़ाके थे। इजराइल का दावा है कि उसने लगभग 20,000 हमास लड़ाकों को मार गिराया है, हालांकि उसने इसका कोई साक्ष्य नहीं दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story

News Hub