इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र की सात से एजेंसियों से संबंध तोड़े

WhatsApp Channel Join Now
इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र की सात से एजेंसियों से संबंध तोड़े


तेल अवीव, 14 जनवरी (हि.स.)। इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र की सात एजेंसियों से संबंध तोड़ लिए हैं। विदेशमंत्री गिदोन सा'आर ने मंगलवार को यह घोषणा की। उन्होंने इस फैसले की वजह कथित तौर पर इजराइल विरोधी रवैया बताया। सा'आर ने सात अक्टूबर को यौन हिंसा के मामलों को नजरअंदाज करने के लिए महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र इकाई की निंदा की और उस पर फिजूलखर्ची करने का आरोप जड़ा।

द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, विदेशमंत्री गिदोन सा'आर ने बताया कि इजराइल तुरंत प्रभाव से बच्चों और सशस्त्र संघर्ष के लिए महासचिव के विशेष प्रतिनिधि का कार्यालय, लैंगिक समानता और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र इकाई, व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन, पश्चिमी एशिया के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग, सभ्यताओं का संयुक्त राष्ट्र गठबंधन, संयुक्त राष्ट्र ऊर्जा और प्रवासन और विकास पर वैश्विक मंच।

उन्होंने इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि वह बच्चों और सशस्त्र संघर्ष के लिए महासचिव के विशेष प्रतिनिधि के कार्यालय के साथ सहयोग खत्म कर रहा है, क्योंकि उसने सशस्त्र संघर्ष में बच्चों पर अपनी वार्षिक रिपोर्ट में हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के साथ आईडीएफ को भी काली सूची में डाल दिया था। विदेश मंत्रालय ने अन्य छह एजेंसियों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले अमेरिका संयुक्त राष्ट्र के अलावा अन्य वैश्विक निकायों से बाहर हो चुका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Share this story