आईसीसी में इजराइल को झटका, गाजा युद्ध जांच रोकने की याचिका खारिज

WhatsApp Channel Join Now

द हेग, 15 दिसंबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) को इजराइल की ओर से बड़ा कानूनी झटका लगा है। आईसीसी की अपील पीठ ने गाजा युद्ध के दौरान कथित अपराधों की जांच रोकने से जुड़ी इजराइल की एक प्रमुख याचिका को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही अदालत ने साफ कर दिया कि जांच अपने निर्धारित दायरे में आगे जारी रहेगी।

आईसीसी के अपील जजों ने निचली अदालत के उस फैसले को पलटने से इनकार कर दिया, जिसमें अभियोजन पक्ष को गाज़ा संघर्ष से जुड़े मामलों की जांच का अधिकार दिया गया था। अदालत ने स्पष्ट किया कि यह जांच 07 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा किए गए हमले के बाद की घटनाओं को भी अपने दायरे में शामिल कर सकती है।

इस फैसले का सीधा अर्थ यह है कि गाजा युद्ध को लेकर आईसीसी की जांच प्रक्रिया पर कोई रोक नहीं लगेगी। साथ ही, पिछले वर्ष जारी किए गए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी प्रभावी बने रहेंगे।

आईसीसी के इस निर्णय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इससे यह संकेत मिलता है कि अदालत युद्ध से जुड़े कथित अपराधों की जांच में किसी भी दबाव के आगे झुकने को तैयार नहीं है। वहीं, इजराइल की ओर से इस फैसले पर तत्काल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story