हमास के साथ युद्धविराम के दूसरे चरण पर चर्चा के लिए कतर टीम भेजेगा इजराइल

WhatsApp Channel Join Now


तेल अवीव, 04 फरवरी (हि.स.)। इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम की शर्तों के तहत दूसरे चरण की वार्ता के लिए इजराइल जल्द ही कतर में एक प्रतिनिधिमंडल भेजेगा। यह निर्णय प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की अमेरिका यात्रा के बाद लिया गया है, जहां उन्होंने वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों से चर्चा की।

वाशिंगटन से लौटने के बाद नेतन्याहू इजरायल की राजनीतिक-सुरक्षा कैबिनेट की बैठक बुलाएंगे, जिसमें युद्धविराम समझौते के अगले चरण की समीक्षा की जाएगी और आगे की वार्ता की रणनीति तय की जाएगी।

पहले चरण में अब तक 18 बंधकों (13 इजरायली और 5 थाई नागरिकों) को रिहा किया जा चुका है। समझौते के तहत कुल 33 इजरायली बंधकों की रिहाई होनी है, बदले में कई फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा जाएगा।

युद्धविराम के 16वें दिन से शुरू होने वाली वार्ता में शेष 65 बंधकों के भविष्य पर निर्णय लिया जाएगा। हालांकि, इस चरणबद्ध प्रक्रिया की आलोचना भी हो रही है, क्योंकि इससे बंधकों की तत्काल रिहाई में देरी हुई और इजरायल के रणनीतिक लाभ प्रभावित हुए।

इस वार्ता को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नजरें टिकी हुई हैं, क्योंकि यह न केवल इजराइल-हमास संघर्ष को प्रभावित करेगा, बल्कि पूरे मध्य पूर्व की स्थिरता के लिए भी अहम माना जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story