इजराइल ने लेबनान पर 300 मिसाइलें दागीं, 274 की मौत
येरुशलम/बेरूत, 23 सिंतबर (हि.स.)। लेबनान पर इजराइल का हमला जारी है। इस क्रम में सोमवार को इजराइल ने लेबनान पर 300 मिसाइलें दागीं। इजराइल के हमले में 274 लोग मारे गए हैं, जबकि करीब 800 से अधिक लोग घायल हैं।
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इजराइल का ये हमला अक्टूबर के बाद से किए गए हमलों में सबसे ज्यादा घातक था।
एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से इजराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने बताया कि उसने हिज्बुल्ला के 300 से ज्यादा ठिकानों पर हमला किया। इनमें लेबनान के सिडोन के बाहरी इलाके में तीन हमले किए गए हैं।
इजराइल डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता डेनियल हगारी के अनुसार हमला करने से पहले इजराइल ने आसपास रहने वाले लोगों को घर खाली करने की चेतावनी दी थी। जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया था, उसमें हिजबुल्लाह के हथियार और रॉकेट छिपाकर रखे गए थे।
इजराइल सरकार के प्रवक्ता डेविड मेनसर ने एक ठीवी चैनल से बातचीत में कहा कि इजराइल का धैर्य अटूट नहीं है। इजराइल पर हिज्बुल्लाह ने 9,000 से अधिक रॉकेट दागे थे। इस हमले में 325 इजराइली नागरिक घायल हुए, जबकि बच्चों सहित 48 लोगों की जान गई। आईडीएफ ही था जिसने हवाई हमले से पहले लेबनान के निवासियों से जगह खाली करने की अपील की थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।