इस्लामिक स्टेट ने ली काबुल विस्फोट की जिम्मेदारी

WhatsApp Channel Join Now
इस्लामिक स्टेट ने ली काबुल विस्फोट की जिम्मेदारी


काबुल, 28 अक्टूबर (हि.स.)। इस्लामिक स्टेट जिहादी समूह ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में घातक हमला करने का दावा किया है। इस्लामिक स्टेट ने शुक्रवार को अपने टेलीग्राम चैनल पर दावा किया कि काबुल के एक स्पोर्ट्स क्लब में हुए विस्फोट के पीछे उसका हाथ था। एक रात पहले किए गए इस हमले में चार लोग मारे गए थे। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।

तालिबान शासित अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार शाम हुए विस्फोट में चार लोगों की जान चली गई थी और सात अन्य लोग घायल हो गए थे। यह विस्फोट शिया बहुल इलाके को निशाना बनाकर किया गया था। तब पुलिस ने कहा था कि विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई है और नौ लोग घायल हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story