ईरान के इस्फहान न्यूक्लियर साइट पर हमला, आईएईए ने कहा- रेडियोधर्मी खतरा नहीं

WhatsApp Channel Join Now

वियना/तेहरान, 21 जून (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था ऑईएईए (अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) ने पुष्टि की है कि ईरान के इस्फहान स्थित सेंट्रीफ्यूज निर्माण केंद्र पर शनिवार को हमला हुआ है। यह पिछले एक सप्ताह में ईरान की परमाणु-संबंधित सुविधाओं पर तीसरा हमला है, जिसे इजराइल की ओर से चलाए जा रहे बमबारी अभियान से जोड़ा जा रहा है।

आईएईए प्रमुख राफेल ग्रोसी ने एक बयान में कहा, यह वह केंद्र है जिसे हम भली-भांति जानते हैं। यहां कोई परमाणु सामग्री नहीं रखी गई थी, इसलिए इस हमले से किसी प्रकार का रेडियोधर्मी प्रभाव नहीं होगा।

यह हमला उस समय हुआ जब इजराइल और ईरान के बीच तनाव चरम पर है और कई रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है।

इस्फहान साइट पर सेंट्रीफ्यूज बनाए जाते हैं, जो यूरेनियम संवर्धन की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाते हैं। हालांकि, इस विशेष स्थल पर कोई संवेदनशील या रेडियोधर्मी पदार्थ नहीं था, इसलिए आईएईए ने इसे रेडियोलॉजिकल रूप से सुरक्षित घोषित किया है।

उल्लेखनीय है कि इस्फहान से पहले दो अन्य परमाणु-संबंधित ठिकानों पर भी हमले हो चुके हैं। ईरान की ओर से इन घटनाओं पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story