अफगानिस्तानी शरणार्थियों पर ईरानी बॉर्डर गार्ड्स की बरसाई गोलियां, 250 से ज्यादा लोगों की मौत

WhatsApp Channel Join Now


तेहरान, 20 अक्टूबर (हि.स.)। अफगानिस्तान की सीमा पर ईरान के बॉर्डर गार्ड्स की ओर से अंधाधुंध फायरिंग की घटना सामने आई है। इस गोलीबारी में 250 से अधिक अफगान नागरिकों के मारे जाने की सूचना है। ईरान मानवाधिकार संगठन (हलवाश) ने इसका दावा किया है।

ईरान मानवाधिकार संगठन (हलवाश) का कहना है कि रविवार रात को हुई फायरिंग की घटना में जिन लोगों की जान गई है वो सभी अफगान शरणार्थी थे। उन पर फायरिंग सिर्फ इसलिए की गई कि वो ईरान की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। हलवाश ने फायरिंग के समय वहां मौजूद चश्मदीद लोगों की गवाही के आधार पर यह दावा किया है।

मानवाधिकार संगठन ने पीड़ितों के शवों को दर्शाते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि ये शरणार्थी कलगन सरवन के सीमावर्ती क्षेत्र में थे तभी उनकी फायरिंग की गई। शरणार्थियों के इस समूह में 300 से ज्यादा लोग थे लेकिन घटना के बाद सिर्फ 50 लोग ही बचे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story