उस्मान हादी की नमाज-ए-जनाजा आज, शनिवार को बांग्लादेश में राष्ट्रीय शोक

WhatsApp Channel Join Now
उस्मान हादी की नमाज-ए-जनाजा आज, शनिवार को बांग्लादेश में राष्ट्रीय शोक


उस्मान हादी की नमाज-ए-जनाजा आज, शनिवार को बांग्लादेश में राष्ट्रीय शोक


ढाका, 20 दिसंबर (हि.स.)। इंकलाब मंच के संयोजक शरीफ उस्मान हादी की नमाज-ए-जनाजा शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे जातीय संसद भवन के साउथ प्लाजा में अदा की जाएगी। देश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने हादी के निधन पर शनिवार को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। इससे पहले हादी का पार्थिव शरीर गुरुवार शाम सिंगापुर से ढाका पहुंचा। 12 दिसंबर को हमलावरों की गोली का निशाना बने हादी को गंभीर हालत में 15 दिसंबर को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर सिंगापुर ले जाया गया था।

बांग्लादेश के प्रमुख अखबार दी डेली स्टार के मुताबिक हादी का पार्थिव शरीर शुक्रवार दोपहर 2.00 बजे जातीय संसद भवन के साउथ प्लाजा लाया जाएगा, जहां जनाजे की नमाज अदा की जाएगी। इसे लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है। लोगों से किसी भी तरह का बैग और भारी सामान नहीं लाने की अपील की गई है। संसद भवन और उसके आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके साथ ही इलाके की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने शनिवार को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।

इससे पहले पिछली शाम उस्मान हादी का पार्थिव शरीर सिंगापुर से बांग्लादेश पहुंचा। बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस के विमान से राष्ट्रीय ध्वज से ढंका हादी का पार्थिव शरीर कल शाम लगभग 6 बजे हजरत शाह जलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। हादी का गुरुवार रात सिंगापुर जनरल अस्पताल में निधन हो गया था।

हादी के निधन की खबर फैलते ही देश के विभिन्न हिस्सों में व्यापक रूप से हिंसा हुई।हादी समर्थकों ने सड़कों पर उतर कर भारी उपद्रव, आगजनी और तोड़फोड़ की।विशेषरूप से दो मीडिया समूह प्रोथोम आलो और दी डेली स्टार के कार्यालयों को निशाना बनाते हुए इनके कई दफ्तरों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई। साथ ही आवामी लीग के दफ्तरों और उसके नेताओं के ठिकानों पर भी उपद्रवियों ने हमला किया।भारतीय दूतावास पर भी पथराव किए जाने की सूचना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव पाश

Share this story