नेपाल में भारतीय दूतावास और महावाणिज्य दूतावास में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन
काठमांडू, 15 अगस्त (हि.स.)। नेपाल के काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास और वीरगंज स्थित महावाणिज्य दूतावास परिसर में गुरुवार को ध्वजारोहण कर भारत का 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
काठमांडू स्थित दूतावास में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने भारत का राष्ट्रध्वज फहरा कर समारोह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर दूतावास परिसर में ही केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी। भारतीय दूतावास में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्र के नाम दिए गए संबोधन को वीडियो के जरिए प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रपति के संदेश में पिछले 77 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति पर प्रकाश डाला गया था। इस अवसर पर भारतीय सेना में कार्यरत गोरखा सैनिकों और उनके परिवारों को सम्मानित भी किया गया।
दूतावास के मुताबिक सेना में कार्यरत उन गोरखा सैनिकों के परिवारों को करीब साढे़ पांच करोड़ रुपये के चेक वितरित किए गए जो अपनी सेवा के दौरान बलिदान हो गए। इसी तरह भारतीय सेना में अपनी सेवा से निवृत्त होने के बाद दिवगंत होने वाले 107 गोरखा सैनिकों के परिवारों को 12.55 करोड़ रुपये का चेक दिया गया। इस राशि में आर्मी ग्रुप इंश्योरेंश और डेथ इन सर्विस इंश्योरेंश शामिल है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दूतावास के तरफ से पांच प्रदेशों के 21 विद्यालयों के पुस्तकालय के लिए पुस्तकें भी वितरित की गईं। दूतावास के मुताबिक इनमें अधिकांश विद्यालय नेपाल के दुर्गम क्षेत्रों के हैं जहां के विद्यार्थियों के लिए ये पुस्तकें काफी उपयोगी साबित होंगी। स्वतंत्रता दिवस समारोह में काठमांडू में रहने वाले भारतीय मूल के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। काठमांडू के अलावा बीरगंज में रहे भारतीय महावाणिज्य दूतावास में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास / पवन कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।