नेपाल के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए भारत ने राहत सामग्री की तीसरी खेप भेजी
काठमांडू, 09 नवंबर (हि.स.)। नेपाल के भूकंप पीड़ितों के लिए भारत सरकार की तरफ से राहत सामग्री भेजने का सहयोग लगातार जारी है। भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से राहत सामग्री की तीसरी खेप गुरुवार को नेपाल पहुंची है।
काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास की तरफ से एक बयान में बताया गया कि भारत सरकार ने आज 31 टन राहत सामग्री वायु सेना के विशेष विमान सी-130जे के जरिए भेजी है। राहत सामग्री की यह तीसरी खेप आज नेपालगंज विमानस्थल पर लाई गई है। इसमें टेंट, कंबल, ब्लैंकेट, मैट, दवाइयां आदि हैं, जो नेपाल सरकार को सौंप दी गई है।
नेपाल में आए भूकंप के बाद पीड़ितों की मदद करने वाला भारत पहला पड़ोसी देश है। जाजरकोट को केन्द्र बिंदु बनाकर आए विनाशकारी भूकंप के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल के पीड़ितों के लिए ‘ऑपरेशन मैत्री’ के तहत मदद भेजी थी, जो लगातार जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज दास/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।