इमरान खान की बहन उज्मा ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, बुशरा बीबी की मेडिकल जांच कराने की मांग
इस्लामाबाद, 20 फरवरी (हि.स.)। पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान की बहन डॉ. उज्मा खान ने अपनी भाभी के संबंध में इस्लामाबाद हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उज्मा खान ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर इमरान की पत्नी बुशरा बीबी की मेडिकल जांच कराने मांग की है।
डॉ. उज्मा खान की इस याचिका की संक्षिप्त जानकारी इमरान की पार्टी पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ ने अपने एक्स हैंडल पर साझा की है। इसमें मांग की गई है कि बुशरा बीबी की मेडिकल जांच एसकेएमसीएच के गैस्ट्रो एंटेरोलॉजिस्ट डॉ. असीम यूसुफ से कराने की अनुमति दी जाए।
इससे पहले डॉ. उज्मा खान ने आरोप लगाया था कि बुशरा बीबी को अवैध रूप से कैद कर रखा गया है। उन्हें एक सप्ताह पहले रसायन मिला हुआ भोजन दिया गया। इससे उनका गला और पेट जल गया है। वह खाने में असमर्थ हैं और अस्वस्थ हैं। उन्हें चिकित्सा उपचार से वंचित कर दिया गया है। उज्मा ने कहा है, ''यह नाजायज, फासीवादी और सत्तावादी शासन का इमरान खान की पत्नी पर दुर्भावनापूर्ण हमला था। यह खान पर समर्पण के लिए दबाव डालने का एक व्यर्थ प्रयास था।''
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।