नेपाल के विदेश मंत्री का सनसनीखेज खुलासा: 200 से अधिक नेपाली नागरिक रूसी सेना में भर्ती, 100 से अधिक लापता

WhatsApp Channel Join Now


नेपाल के विदेश मंत्री का सनसनीखेज खुलासा: 200 से अधिक नेपाली नागरिक रूसी सेना में भर्ती, 100 से अधिक लापता


काठमांडू, 26 दिसम्बर (हि.स)। नेपाल के विदेश मंत्री एनपी साउद ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए दो सौ से अधिक नेपाली नागरिकों के रूसी सेना में भर्ती होने और उनमें से सौ से अधिक लोगों के लापता होने की जानकारी साझा की है। विदेश मंत्री ने कहा कि रूसी सेना की तरफ से युद्ध लड़ने वाले अधिकांश नेपाली नागरिकों की या तो मौत हो चुकी है या वो यूक्रेन में युद्धबन्दी बने हुए हैं।

कुछ दिन पहले ही नेपाल के विदेश मंत्रालय की तरफ से एक बयान जारी करते हुए रूस की तरफ से युद्ध लड़ रहे सात नेपाली नागरिकों की मौत होने और चार के युद्धबन्दी के रूप में यूक्रेन में होने की जानकारी दी गई थी। विदेश मंत्री के उस बयान के बाद सैकड़ों ऐसे परिवार सामने आए हैं, जिन्होंने अपने अपने परिवार के किसी सदस्य के रूसी सेना में भर्ती होने की लिखित जानकारी कराई है। विदेश मंत्री एनपी साउद ने कहा कि ऐसे लोगों की संख्या ढाई सौ से अधिक है।

विदेश मंत्री साउद ने इस बात का भी खुलासा किया है कि रूसी सेना में भर्ती होने की जानकारी देने वाले करीब 100 से अधिक परिवारों ने यह भी बताया है कि उनके परिजन या तो मारे गए हैं या युद्धबन्दी के रूप में यूक्रेन की जेल में हैं। साउद ने कहा कि यह आंकड़ा चौंकाने वाला है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रारम्भ से ही नेपाल सरकार ने रूसी सेना में भर्ती होने या युद्ध में किसी देश के तरफ से युद्ध लड़ने पर प्रतिबन्ध लगाया हुआ है फिर भी इतनी बड़ी संख्या में नागरिकों का रूसी सेना में प्रवेश करना और रूस की तरफ से जारी युद्ध में सहभागी होना खतरनाक संकेत है।

मंत्री साउद ने आशंका जताई है कि वहां करीब 200 से 300 के बीच में नेपाली नागरिकों के रूसी फौज में शामिल होने की जानकारी हमारे ही नागरिकों ने दी है लेकिन रूसी सरकार ने आधिकारिक रूप से कुछ दर्जन नेपाली नागरिकों के रूसी सेना में शामिल होने और उनमें से सिर्फ सात लोगों के मारे जाने की जानकारी दी है।

विदेश मंत्री साउद ने कहा कि रूसी सेना में सहभागी नेपाली नागरिकों की वापसी के लिए कूटनीतिक प्रयास शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र, अन्तरराष्ट्रीय मानाधिकार संगठनों और रेडक्रॉस के जरिए अपने नागरिकों को रूस और यूक्रेन से वापस लाने को लेकर समन्वय किया जा रहा है। मंत्री साउद ने यह भी बताया कि मास्को में रहे नेपाली राजदूतावास भी रूसी प्रशासन के साथ समन्वय कर अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी का प्रयास कर रहा है।

उन्होंने कहा कि वहां कुछ और नागरिकों के भी जाने की सूचना मिलने के बाद हवाईअड्डे पर निगरानी बढ़ा दी गयी है। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय यूक्रेन सरकार के संपर्क में है और यूक्रेन में बंदी बनाए गए लोगों को बचाने के बारे में यूक्रेन में नेपाली राजदूत उनसे बातचीत कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज दास /दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story