हूती विद्रोहियों की चेतावनी- ईरान पर हमले में अमेरिका शामिल हुआ तो लाल सागर में युद्धपोत होंगे निशाने पर
तेल अवीव/सना, 21 जून (हि.स.)। यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने शनिवार को चेतावनी दी है कि यदि अमेरिका, इजराइल द्वारा ईरान पर किए जा रहे सैन्य अभियान में सक्रिय रूप से शामिल होता है, तो वे रेड सी (लाल सागर) में अमेरिकी जहाजों और युद्धपोतों पर हमले फिर से शुरू करेंगे।
हूती सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल यह्या सारी ने एक पूर्व-रिकॉर्डेड वीडियो बयान में कहा, यदि अमेरिका, इजराइल के साथ मिलकर ईरान पर आक्रमण और हमले में शामिल होता है, तो हमारी सशस्त्र सेनाएं रेड सी में उसके जहाजों और युद्धपोतों को निशाना बनाएंगी।
यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान-इजराइल युद्ध में संभावित अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप पर विचार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप प्रशासन इस संघर्ष में अमेरिका की भूमिका को लेकर गंभीर मंथन कर रहा है, जिससे मध्य पूर्व में तनाव और अधिक बढ़ने की आशंका है।
उल्लेखनीय है कि हूती विद्रोही इससे पहले भी लाल सागर में अंतरराष्ट्रीय जहाजों पर ड्रोन और मिसाइल हमले कर चुके हैं, खासकर जब से इजराइल-गाजा संघर्ष शुरू हुआ था। इन हमलों का असर वैश्विक व्यापार मार्गों पर भी पड़ा है, क्योंकि रेड सी अंतरराष्ट्रीय नौवहन का एक प्रमुख मार्ग है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

