ग्वाटेमाला में भीषण बस हादसा, खाई में गिरने से 15 लोगों की मौत, 19 घायल

WhatsApp Channel Join Now


ग्वाटेमाला सिटी, 28 दिसंबर (हि.स.)। ग्वाटेमाला के पश्चिमी हिस्से में इंटर-अमेरिकन हाईवे पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता लिआंड्रो अमाडो ने बताया कि मृतकों में 11 पुरुष, तीन महिलाएं और एक नाबालिग शामिल है। हादसे के बाद राहत एवं बचाव दल ने घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह दुर्घटना सोलोला विभाग में किलोमीटर 172 से 174 के बीच हुई। यह इलाका घने कोहरे के लिए जाना जाता है, जिससे दृश्यता बेहद कम हो जाती है और हादसों का खतरा बढ़ जाता है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, खराब दृश्यता और सड़क की परिस्थितियां दुर्घटना का कारण हो सकती हैं।

फायर ब्रिगेड द्वारा साझा की गई तस्वीरों में बस को खाई में क्षतिग्रस्त अवस्था में देखा जा सकता है, जबकि राहतकर्मी यात्रियों को बाहर निकालने में जुटे नजर आए। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और हादसे के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story