बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद हिंदू घरों और मंदिरों पर हमले, डर के साए में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय
ढाका, 5 अगस्त (हि.स.)। बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसा भड़क उठी है। इस हिंसा का मुख्य निशाना हिंदू समुदाय बन रहा है, जिनके घरों और मंदिरों पर हमले किए जा रहे हैं। इस हिंसा के संबंध में कई वीडियो बांग्लादेश से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो इस भयावह स्थिति को स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं।
फेसबुक पर साझा किए गए वीडियो में बांग्लादेश के विभिन्न स्थानों पर हिंदू समुदाय के घरों और मंदिरों पर हो रहे हमलों के दृश्य सामने आए हैं:
1. फेनी बांस पाड़ा दुर्गा मंदिर : इस वीडियो में दुर्गा मंदिर को निशाना बनाते हुए दिखाया गया है, जहां पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं देखी जा सकती हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हमला अचानक हुआ और हमलावरों ने मंदिर को क्षति पहुंचाने की पूरी कोशिश की।
2. बरिशाल : बरिशाल के एक हिस्से में हिंदू घरों और दुकानों पर हमले किए गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावरों ने घरों में तोड़फोड़ की और लोगों को डराने के लिए धमकियां दीं।
3. चटगांव हजारी गली: चटगांव में हजारी गली क्षेत्र में भी हिंदू समुदाय को निशाना बनाया गया। यहां के मंदिरों पर हमले के अलावा स्थानीय बाजार में भी तोड़फोड़ की गई।
4. राजशाही : राजशाही में भी स्थिति गंभीर है। यहां के हिंदू परिवार अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की तलाश में हैं। वीडियो में घरों में की गई तोड़फोड़ और लूटपाट के दृश्य दिखाई दे रहे हैं।
5. बोगुरा पीरगाछाव : बोगुरा के पीरगाछा क्षेत्र में भी हिंसा का असर देखा गया। यहां के मंदिरों पर हमलावरों ने हमला किया और धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाया।
6. पिरोजपुर, बरिशाल : पिरोजपुर में भी हालात खराब हैं। यहां के मंदिरों पर हमले के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें हमलावर धार्मिक स्थलों को क्षति पहुंचाते नजर आ रहे हैं।
7. बरिशाल : बरिशाल के अन्य हिस्सों में भी हिंसा की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। यहां के हिंदू समुदाय को निशाना बनाकर उनके घरों और दुकानों को क्षति पहुंचाई जा रही है।
बांग्लादेश में फिलहाल सेना ने अंतरिम सरकार बनाने की घोषणा की है और हिंसा रोकने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया है। हालांकि इसका कोई लाभ नहीं हो रहा। प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद उत्पन्न हुई राजनीतिक अस्थिरता के कारण यह हिंसा भड़की है। हिंदू समुदाय के लोग डरे हुए हैं और उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है।
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी चिंतित है। भारत में भी इस मुद्दे पर चिंता बनी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।