पाकिस्तान के तीन बंदरगाहों कराची, कासिम, ग्वादर में हाई अलर्ट
May 9, 2025, 09:57 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
कराची, 09 मई (हि.स.)। पड़ोसी भारत के साथ बढ़ते सैन्य टकराव के कारण पाकिस्तान ने मुल्क के तीन प्रमुख बंदरगाहों कराची, कासिम और ग्वादर में हाई अलर्ट जारी किया है। साथ ही यहां मछली पकड़ने पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है।
द नेशन अखबार की खबर के अनुसार, एहतियात के तौर पर समुद्र में मौजूद सभी मछली पकड़ने वाली नावों और ट्रॉलरों को गुरुवार को वापस बुला लिया गया। हाई अलर्ट हटाए जाने तक मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लागू रहेगा। अधिकारियों ने मछुआरों से समुद्र में जाने से परहेज करने का आग्रह किया है। अधिकारियों ने कहा कि सभी प्रमुख बंदरगाहों पर सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

