नेपाल में एयर डायनेस्टी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत 5 की मौत

WhatsApp Channel Join Now
नेपाल में एयर डायनेस्टी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत 5 की मौत



नेपाल में एयर डायनेस्टी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत 5 की मौत


काठमांडू, 07 अगस्त (हि.स.)। नेपाल के नुवाकोट के शिवपुरी में एयर डायनेस्टी हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 लोगों की मौत हो गई है। हेलीकॉप्टर में पायलट अरुण मल्ल के अलावा चार अन्य चीनी नागरिक सवार थे। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं।

बागमती पुलिस के डीआईजी बिष्णु कुमार केसी के मुताबिक हेलीकॉप्टर के काठमांडू हवाई अड्डे से रसुवा के सियाफ्रुवेसी के लिए उड़ान भरने वाला एयर डायनेस्टी हेलीकॉप्टर बुधवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उड़ान भरने के तीन मिनट के भीतर हेलीकॉप्टर का काठमांडू एटीसी से संपर्क टूट गया था। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने दुर्घटना का समय दोपहर 1:54 बजे बताया है। प्राधिकरण ने बताया कि दुर्घटना की खबर मिलते ही प्रभु हेलीकॉप्टर कंपनी का हेलीकॉप्टर बचाव कार्य के लिए दुर्घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास / सुनीत निगम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story