नेपाल : लगातार बारिश से पूरे देश में भीषण बाढ़ का प्रकोप
काठमांडू, 28 सितंबर (हि.स.)। नेपाल के सभी हिस्सों में पिछले 24 घंटे से अधिक समय से लगातार हो रही बारिश के कारण देशभर में बाढ़ और भूस्खलन का असर देखने को मिल रहा है। देश का कोई ऐसा जिला नहीं है जहां बाढ़ या भूस्खलन से लोगों का जनजीवन प्रभावित न हुआ हो।
नेपाल के सभी हिस्सों में गुरुवार मध्य रात्रि से जो बारिश शुरू हुई, शनिवार तक जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि यह बारिश रविवार शाम से कम होने का अनुमान है। लगातार की बारिश से सभी नदियां लबालब हैं और निचले इलाके पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।
काठमांडू जिला प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक बलखु, थापाथली, कुलेश्वर, कोटेश्वर, शंखमूल, च्यासल आदि इलाके बाढ़ग्रस्त हैं। इन इलाकों के हजारों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है। काठमांडू और ललितपुर को जोड़ने वाली बागमती नदी पर बना पुल भी बह गया है।
गृह मंत्रालय द्वारा जारी सूचना के मुताबिक काठमांडू के नख्खु नदी में बाढ़ के पानी में 4 लोगों के बह जाने की खबर है। इसी तरह धनकुटा जिले में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 लोग भूस्खलन के बाद से लापता हैं। ऐसे ही पांचथर जिले में बाढ़ में बह कर 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि भूस्खलन की चपेट में 5 लोग फंसे हुए हैं।
बाढ़ग्रस्त मोरंग जिले के हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं। मोरंग जिला प्रशासन कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक विराटनगर, कटहरिया, रंगेली, शनिश्चरे में 194 परिवार विस्थापित हो गए हैं।
गृह मंत्रालय के मुताबिक काभ्रे जिले में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग भूस्खलन की चपेट में लापता बताए गए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में जल वाष्पयुक्त वायु के दबाव के कारण नेपाल के सुदूर पश्चिम से लेकर सुदूर पूर्व तक के क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। विभाग ने सूचना जारी कर रविवार तक बारिश होने के कारण सभी को सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है। सरकार ने राजमार्ग पर रात्रिकालीन बस सेवाओं को बंद कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।