आईडीएफ ने कहा, हमास ने संघर्ष विराम तोड़ा, गाजा में लड़ाई शुरू
गाजा पट्टी, 01 दिसंबर (हि.स.)। गाजा पट्टी पर सात दिन के संघर्ष विराम के बाद आज (शुक्रवार) सुबह फिर लड़ाई शुरू हो गई। इजराइल ने फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास पर संघर्ष विराम के उल्लंघन का आरोप लगाया है।
इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने एक्स पर कहा है कि हमास ने उल्लंघन करते हुए इजराइली क्षेत्र की ओर गोलीबारी की। इसके बाद आईडीएफ ने गाजा में आतंकवादी संगठन हमास के खिलाफ लड़ाई फिर शुरू कर दी।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।