उस्मान हादी और दीप चंद्र दास की हत्या की जांच में सरकार गंभीर: शफीकुल आलम

WhatsApp Channel Join Now


ढाका, 24 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने उस्मान हादी और दीप चंद्र दास की हत्या की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है। अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने बुधवार को कहा कि दोनों मामलों की जांच को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

शफीकुल आलम ने ढाका स्थित मुख्य सलाहकार कार्यालय (पीएमओ) के मीडिया सेंटर परिसर में आयोजित एक बैठक के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार इन हत्याओं की सच्चाई सामने लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

प्रेस सचिव ने कहा, “सरकार इस जांच को अत्यंत प्राथमिकता दे रही है। पुलिस और सभी सुरक्षा एजेंसियां इस मामले पर सक्रिय रूप से काम कर रही हैं।” उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि जांच प्रक्रिया पारदर्शी होगी और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

सरकार के इस बयान से संकेत मिलता है कि दोनों हत्याकांडों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और जल्द ही जांच में ठोस प्रगति सामने आ सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story