जर्मनी में उत्तरी सागर तट पर दो मालवाहक जहाज के टकराने से नाविक की मौत, चार लापता

WhatsApp Channel Join Now
जर्मनी में उत्तरी सागर तट पर दो मालवाहक जहाज के टकराने से नाविक की मौत, चार लापता


बर्लिन, 24 अक्टूबर (हि.स.)। जर्मनी में उत्तरी सागर के तट पर दो मालवाहक जहाज के टकराने से एक नाविक की मौत हो गई और चार लोग अब भी लापता हैं। इस हादसे में एक जहाज डूब गया। जर्मन अधिकारियों को अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है।

जर्मनी की समुद्री आपात स्थिति के लिए केंद्रीय कमान ने कहा कि जहाज पोलेसी और वेरिटी हेल्गोलैंड द्वीप के दक्षिण पश्चिम से 22 किमी की दूरी पर मंगलवार सुबह पांच बजे आपस में टकरा गए। दोनों जहाजों के हादसे के स्थान लैंगेओग द्वीप से लगभग 31 किलोमीटर उत्तर पूर्व में है, जो जर्मन मुख्य भूमि से कुछ ही दूर है।

इनमें से एक जहाज वेरिटी डूब गया जिसमें ब्रिटिश ध्वज लगा था, इसमें सात लोग सवार थे। आपातकालीन कमान ने बताया कि दो नाविकों को बचा लिया गया और एक नाविक का शव बरामद किया गया और दोपहर तक चार लापता थे। 91 मीटर लंबे और 14 मीटर चौड़ा जहाज जर्मनी के ब्रेमेन से ब्रिटेन के इमिंघम बंदरगाह की ओर जा रहा था।

वहीं, एक अन्य बड़ा जहाज बहामास के ध्वजा लगे पोलेसी हादसे के बाद तैरता रहा। इसमें 22 लोग सवार थे और किसी को भी चोट नहीं आई। यह जहाज हैम्बर्ग से स्पेन के ए कोरूना जा रहा था। आपातकालीन कमान ने बताया कि बचाव प्रयास के लिए चिकित्सकों के साथ जहाज इओना को भेजा गया है। हेलीकॉप्टर से और अधिक चिकित्सा कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजीत तिवारी/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story