नेपाल में प्रधानमंत्री कार्यालय के मुख्य द्वार पर जेन-जी शहीद परिवारों का धरना

WhatsApp Channel Join Now
नेपाल में प्रधानमंत्री कार्यालय के मुख्य द्वार पर जेन-जी शहीद परिवारों का धरना


काठमांडू, 16 जनवरी (हि.स.)। जेन-जी शहीद परिवारों ने प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद् कार्यालय, सिंहदरबार के मुख्य द्वार पर शुक्रवार को धरना दिया है।शहीद परिवारों को मासिक जीवन-निर्वाह भत्ता देने के निर्णय को लागू नहीं किए जाने के विरोध में शहीद परिवार आंदोलन पर उतरे हैं।

जेन-जी शहीद परिवार कल्याणकारी समाज समिति के सचिव रोशन गौतम के अनुसार विभिन्न मंत्रालयों के चक्कर लगाने के बाद वे मजबूर होकर प्रधानमंत्री कार्यालय के सामने धरने पर बैठने को बाध्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि कभी इस मंत्रालय, कभी उस मंत्रालय के चक्कर ही लगाने पड़ रहे थे। फाइलें लेकर भटकने की स्थिति आ गई, इसलिए हमने प्रधानमंत्री कार्यालय में धरना देने का निर्णय किया। धरने में करीब 20 शहीद परिवारों के सदस्य शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Share this story