नेपाल में बेघर हुए चार भूकंप पीड़ितों की ठंड से मौत

नेपाल में बेघर हुए चार भूकंप पीड़ितों की ठंड से मौत
WhatsApp Channel Join Now
नेपाल में बेघर हुए चार भूकंप पीड़ितों की ठंड से मौत


काठमांडू, 17 नवंबर (हि.स.)। जाजरकोट में चार भूकंप पीड़ितों की ठंड से मौत होने की खबर है। भूकंप के बाद तिरपाल में रह रहे चार लोगों की ठंड से मौत हो गई है। भूकंप से बेघर हुए लोगों की परेशानी ठंड के कारण और अधिक बढ़ गई है।

जाजरकोटे गांवपालिका के अध्यक्ष वीर बहादुर गिरी ने बताया कि ठंड के कारण इस गांव में दो बुजुर्ग व्यक्तियों की मौत हो गई है। भूकंप के कारण इन दोनों का घर पूरी तरह से टूट चुका था, जिसके कारण ये लोग तिरपाल में रह रहे थे। गिरी ने बताया कि दोनों बुजुर्गों को दमे की शिकायत थी और करीब 15 दिन से ठंड में रहने के कारण उनकी मौत हो गई है। स्थानीय जनप्रतिनिधि बद्री पन्त ने कहा कि अत्यधिक ठंड के कारण दोनों की मौत होने की पुष्टि डॉक्टरों ने की है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज दास/सुनीत/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story