नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री प्रचण्ड आज से दो दिन के दिल्ली दौरे पर
काठमांडू, 04 जनवरी (हि.स.)। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री एवं नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के समन्वयक पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ आज भारतीय राजधानी नई दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। यह 08 और 09 सितंबर 2025 को हुए जेन-जी विरोध प्रदर्शनों के बाद माओवादी सहित विभिन्न दलों के विलय से नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के गठन के बाद प्रचण्ड की दिल्ली की पहली यात्रा है।
उनके मुख्य निजी सचिव गोविंद आचार्य के अनुसार, प्रचंड पूर्व माओवादी, पूर्व यूनिफाइड सोशलिस्ट तथा पार्टी से संबद्ध प्रवासी संगठनों द्वारा आयोजित एक “एकता संदेश बैठक” को संबोधित करने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। आचार्य ने बताया, “यह संदेश बैठक एक महीने पहले ही तय की गई थी और वह उसी को संबोधित करने के लिए दिल्ली जा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के बाद प्रचण्ड सोमवार को स्वदेश लौटेंगे। वे आज शाम प्रस्थान करेंगे और कल शाम वापस लौटने की योजना है।
पांच मार्च को होने वाले चुनाव को देखते हुए प्रचंड की इस दिल्ली यात्रा पर राजनीतिक पर्यवेक्षकों की नजर है। हालांकि, उनके प्रवास के दौरान किसी अतिरिक्त कार्यक्रम या राजनीतिक मुलाकातों का खुलासा नहीं किया गया है। प्रचंड के सचिवालय ने स्पष्ट किया है कि संदेश बैठक को संबोधित करने के अलावा दिल्ली में उनकी कोई अन्य राजनीतिक बैठक तय नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

