भारत के पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार यूएसआईएसपीएफ के बोर्ड सलाहकार नियुक्त

भारत के पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार यूएसआईएसपीएफ के बोर्ड सलाहकार नियुक्त
WhatsApp Channel Join Now


भारत के पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार यूएसआईएसपीएफ के बोर्ड सलाहकार नियुक्त


सैन फ्रांसिस्को, 15 नवंबर (हि.स.)। भारत के पूर्व रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार को अमेरिका-भारत रणनीतिक एवं साझेदारी फोरम (यूएसआईएसपीएफ) में बोर्ड सलाहकार के तौर पर शामिल किया गया है। कुमार को भारत के रक्षा सचिव के तौर पर अगस्त 2019 से अक्टूबर 2022 के बीच रक्षा क्षेत्र की संपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।

यूएसआईएसपीएफ के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मुकेश अघी ने कहा है कि कुमार के पास रक्षा और उभरती हुई प्रौद्योगिकियों के बीच अहम तालमेल की तीन दशकों की समझ और विशेषज्ञता है। वह रक्षा उत्पादन विभाग में भी सचिव के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं।

डॉ. कुमार ने कहा है कि दोनों देशों के संबंधों के इतिहास के अत्यंत महत्वपूर्ण समय में अमेरिका-भारत रणनीतिक नीति फोरम के सलाहकार बोर्ड में आमंत्रित किया जाना उनके लिए सौभाग्य की बात है।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story