विदेश सचिव विक्रम मिस्री का 11-12 अगस्त को नेपाल का दो दिवसीय दौरा
काठमांडू, 07 अगस्त (हि.स.)। भारत के विदेश सचिव 11 अगस्त से दो दिनों के नेपाल दौरे पर आ रहे हैं। विदेश सचिव का पद संभालने के बाद मिस्री का यह पहला नेपाल दौरा है।
नेपाल में प्रचण्ड की सरकार गिरने और नए गठबंधन में केपी शर्मा ओली के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत की तरफ से यह पहला उच्चस्तरीय सरकारी दौरा होने जा रहा है। नेपाल की विदेश सचिव सेवा लम्साल के निमंत्रण पर भारतीय विदेश सचिव काठमांडू का दौरा कर रहे हैं।
अपने दो दिनों के नेपाल भ्रमण पर विदेश सचिव मिस्री समकक्षी सेवा लम्साल के साथ द्विपक्षीय औपचारिक वार्ता तो करेंगे ही साथ ही कई हाईलेवल की मीटिंग भी उनके लिए तय की गई है। 11 जुलाई को काठमांडू पहुंचने के बाद उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली, विदेश मंत्री डा आरजू राणा देउवा से होना तय हुआ है।
इसके अलावा विदेश सचिव नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री तथा विपक्षी दल के नेता पुष्पकमल दाहाल, सत्तारूढ़ दल के नेता तथा पूर्व प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउवा से भी मुलाकात करने वाले हैं। मधेशी नेताओं के साथ विदेश सचिव की सामूहिक मुलाकात की तैयारी काठमांडू स्थित भारतीय राजदूतावास के तरफ से की जा रही है।
12 जुलाई को दिल्ली वापसी से पहले विदेश सचिव विक्रम मिस्री नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल से शिष्टाचार मुलाकात करेंगे। ओली के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारतीय विदेश सचिव का नेपाल दौरा काफी अहम होने वाला है। अपने भारत विरोधी रूख के लिए मशहुर ओली ने अपने इस कार्यकाल में भारत के साथ सुमधुर संबंध बनाने का संकेत दिया है।
विदेश सचिव का कार्यभार संभालने के बाद विक्रम मिस्री का यह दूसरा विदेश दौरा है। इससे पहले 16 जुलाई को पदभार ग्रहण करने के तुरन्त बाद मिस्री ने 19-20 जुलाई को भूटान का दौरा किया था। मोदी सरकार के नेवरहुड फर्स्ट नीति के तहत पड़ोसी देश का दौरा हो रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास / आकाश कुमार राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।