नेपाल : लुम्बिनी के बुद्ध मंदिर में डेढ़ टन वजन का घंटा लगाया गया
काठमांडू, 28 नवम्बर (हि.स.)। भगवान गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी के बुद्ध मंदिर में 1500 किलो अर्थात डेढ़ टन वजन का घंटा लगाया गया है। दक्षिण कोरिया के तीर्थयात्रियों के इस घंटे का मंगलवार को उद्घाटन किया गया।
नेपाल सरकार के संस्कृति तथा पर्यटन मंत्री सुदन किरांती ने लुम्बिनी में आयोजित एक समारोह के बीच इस घंटा का उद्घाटन किया। कोरिया के बौद्ध धर्मगुरु और बौद्ध भिक्षुओं और उपासिकाओं की उपस्थिति रही।इस घंटे का नाम ‘शान्ति घंटा’ रखा गया है। उद्घाटन समारोह में संस्कृति मंत्री ने कहा कि इस घंटे की आवाज से शांति का संदेश जाएगा। इस विशाल घंटे का निर्माण कर दान देने के लिए मंत्री किरांती ने कोरियाई धर्मगुरुओं और बौद्ध भिक्षुओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज दास/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।