नेपाल में 103 वर्षीय वृद्धा के मस्तिष्क का सफल ऑपरेशन

WhatsApp Channel Join Now
नेपाल में 103 वर्षीय वृद्धा के मस्तिष्क का सफल ऑपरेशन


काठमांडू, 31 दिसंबर (हि.स.)। नेपाल के काठमांडू स्थित वीर अस्पताल ने मस्तिष्क में हुए बड़े रक्तस्राव की सफल शल्यक्रिया कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। अस्पताल ने काठमांडू के कोटेश्वर निवासी 103 वर्षीय वृद्धा की विश्वस्तर पर दुर्लभ मानी जाने वाली न्यूरोसर्जिकल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

वीर अस्पताल के न्यूरो विभाग के प्रमुख वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. राजीव झा के अनुसार इतनी अधिक आयु और अत्यंत नाज़ुक अवस्था के बावजूद मस्तिष्क की सफल शल्यक्रिया होना चिकित्सा क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

परिवार के सदस्यों के मुताबिक वृद्धा को पिछले एक महीने से सिरदर्द और बार-बार गिरने की समस्या हो रही थी। परिवार ने शुरुआत में इसे अत्यधिक उम्र और सामान्य कमजोरी का परिणाम समझा लेकिन लगातार दो दिनों तक बेहोश रहने के बाद उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें वीर अस्पताल रेफर किया गया।

वीर अस्पताल के अनुसार इमरजेंसी में पहुंचते समय वे बेहोश थीं। विस्तृत जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि उनके मस्तिष्क में अत्यंत बड़ा रक्तस्राव हो चुका था, जिसके लिए तत्काल न्यूरोसर्जिकल ऑपरेशन आवश्यक था। इस स्थिति में तुरंत न्यूरोसर्जरी करना अनिवार्य था, लेकिन 103 वर्ष की अत्यधिक आयु के कारण यह शल्यक्रिया चिकित्सीय दृष्टि से अत्यंत चुनौतीपूर्ण थी। मरीज के परिवार ने शुरुआत में उनके बचने की उम्मीद लगभग छोड़ दी थी।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Share this story