अमेरिकी होटल में विस्फोट, 21 घायल, एक की हालत गंभीर
वाशिंगटन, 09 जनवरी (हि.स.)। अमेरिकी राज्य टेक्सास प्रांत के फोर्ट वर्थ शहर के सैंडमैन सिग्नेचर होटल में सोमवार दोपहर हुए विस्फोट में कम से कम 21 लोग घायल हो गए। माना जा रहा है कि यह विस्फोट गैस रिसाव की वजह से हुआ।
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट के कारण सैंडमैन सिग्नेचर होटल को काफी नुकसान हुआ है। फोर्ट वर्थ अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता क्रेग ट्रोजसेक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, एक व्यक्ति की हालत ज्याद गंभीर है।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।