ईरान पर और सख्त प्रतिबंध लगाने की तैयारी में यूरोपीय संघ

WhatsApp Channel Join Now


ब्रसेल्स, 13 जनवरी (हि.स.)। ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के दौरान कथित दमन को लेकर यूरोपीय संघ ने कड़ा रुख अपनाया है। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा है कि ईरान में प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जल्द ही नए प्रतिबंधों का प्रस्ताव रखा जाएगा।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर जारी बयान में कहा कि ईरान में लगातार बढ़ रही मौतों की संख्या बेहद चिंताजनक और भयावह है। वॉन डेर लेयेन ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अत्यधिक बल प्रयोग और स्वतंत्रतां पर जारी पाबंदियों की कड़ी निंदा की।

यूरोपीय आयोग अध्यक्ष ने यह भी बताया कि यूरोपीय संघ पहले ही ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आरआरजीसी) को मानवाधिकार प्रतिबंधों की सूची में शामिल कर चुका है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मानवाधिकारों के उल्लंघन पर यूरोपीय संघ की नीति में कोई ढील नहीं दी जाएगी।

गौरतलब है कि यूरोपीय संघ ने इससे पहले भी ईरान पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं, जिनमें यात्रा प्रतिबंध और संपत्ति फ्रीज करने जैसे कदम शामिल हैं। अब नए प्रतिबंधों के जरिए उन लोगों को निशाना बनाया जाएगा, जिन्हें विरोध प्रदर्शनों के दमन का जिम्मेदार माना जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story