श्रीलंका में कोराना से बुजुर्ग की मौत
श्रीलंका, 24 दिसंबर (हि.स.)। श्रीलंका के कैंडी में कोरोना संक्रमित एक 65 वर्षीय व्यक्ति की कल मौत हो गई। इससे कैंडी के नेशनल हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया।
श्रीलंका के अखबार डेली मिरर के अनुसार, गमपोला के अटगाला इलाके का रहने वाला 65 वर्षीय पीड़ित इसी अस्पताल में भर्ती था। उसे सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। इस वजह से उसके फेफड़ों में संक्रमण हो गया था। परीक्षण में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। कुछ दिन पहले इम्यूनोलॉजी और आणविक चिकित्सा विभाग की प्रमुख प्रो. चंदिमा जीवनंदारा ने श्रीलंका में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों के प्रकोप की आशंका जताई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।