नेपाली क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को बलात्कार के मामले में 8 साल की सजा

नेपाली क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को बलात्कार के मामले में 8 साल की सजा
WhatsApp Channel Join Now


नेपाली क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को बलात्कार के मामले में 8 साल की सजा


काठमांडू, 10 जनवरी (हि.स.)। नेपाली क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को बलात्कार के एक मामले में जिला अदालत ने बुधवार को 8 साल कैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा कोर्ट ने पीड़ित लड़की को पांच लाख रुपये क्षतिपूर्ति देने का आदेश भी दिया है।

काठमांडू की जिला अदालत ने पूर्व कप्तान लामिछाने को दिसम्बर में ही बलात्कार के मामले में दोषी करार दिया था। जिला अदालत के न्यायाधीश शिशिरराज ढकाल ने आज सजा का ऐलान करते हुए पूर्व कप्तान लामिछाने को 8 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने कहा कि पीड़ित युवती के सामाजिक और मानसिक आघात को देखते हुए उसको 5 लाख की क्षतिपूर्ति देने का आदेश दिया जाता है।

अदालत के फैसले पर संदीप लामिछाने के वकीलों ने आपत्ति जताई है। संदीप की तरफ से बहस करने वाले वकील सरोज घिमिरे ने कहा कि वो जिला अदालत के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे।

लामिछाने पर उनकी एक महिला मित्र ने दिनभर नगरकोट घूमने और देर रात काठमांडू के एक होटल में बलात्कार का आरोप लगाते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी। उस समय लामिछाने वेस्टइंडीज के दौरे पर थे, लेकिन लौटते ही उन्हें एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया था। सात महीने तक जेल में रहने के बाद हाई कोर्ट ने 20 लाख रुपये की जमानत पर रिहा कर दिया था।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज दास/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story