पाकिस्तानः पुलिस चौकी पर आत्मघाती हमले में आठ लोगों की मौत

WhatsApp Channel Join Now


खैबर पख्तूनख्वा, 26 अक्टूबर (हि.स.)। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को एक पुलिस चौकी पर आत्मघाती हमले में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हमला अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तरी वजीरिस्तान कबायली जिले के मीर अली तहसील में असलम जांच चौकी पर हुआ है। अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस बीच सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक तीन पहिया वाहनों पर सवार होकर आए हमलावरों ने जांच चौकी और सुरक्षा बलों के वाहनों को टक्कर मारी जिसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में 4 पुलिसकर्मी, 2 सैनिक और 2 नागरिक शामिल हैं जबकि हमले में घायल हुए लोगों को मीरान शाह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई हालत गंभीर बनी हुई है।

खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर फैसल करीम कुंदी ने हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र से आतंकी संगठनों के पूरी तरह खत्म होने तक उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story